रेलमंत्री को दर्ज कराई गई शिकायत के बाद दून रेलवे स्टेशन पर फहरा रहा 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज गंदा होने पर बदल दिया गया है। स्टेशन निदेशक की मौजूदगी में कर्मचारियों ने पुराने ध्वज को सम्मान के साथ पहले नीचे उतारा और फिर नया तिरंगा फहराया।
किसी जागरूक शहरी ने रेल मंत्री को शिकायत भेजी थी कि दून रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर फहरा रहा राष्ट्रीय ध्वज का रंग धूल, बारिश से फीका पड़ गया है। ऐसे में इसकी जगह नया ध्वज फहराया जाए। रेलमंत्री ने अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए। आला अधिकारियों के आदेश पर स्टेशन निदेशक की अगुवाई में रेलवे कर्मियों ने मशीन की मदद से पहले पुराने ध्वज को नीचे उतारा और फिर सम्मान के साथ उसकी जगह नए ध्वज को फहराया।
स्टेशन निदेशक गणेशचंद ठाकुर ने बताया कि नया राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया है। बता दें कि देश के चुनिंदा ए श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है।