देशहित में काम कर रही केंद्र सरकार: जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने रविवार को कनखल में जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया। उनकी शंकराचार्य के साथ विभिन्न मुद्दों पर काफी देर तक चर्चा हुई।
 

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले दिनों देशहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की सराहना करते हुए कहा कि इस निर्णय से सरकार ने कश्मीर को सही अर्थों में आजादी दिलाई है। इससे कश्मीर की तरक्की का नया दौर शुरु हुआ है।


सीएए पूरी तरह देश हित में



इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए को भी सराहा। कहा कि यह कानून पूरी तरह देश हित में है। हालांकि जगद्गुरु शंकराचार्य ने कुंभ कार्यों की धीमी गति को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने भाजपा महामंत्री संगठन बीएल संतोष से कहा कि वे राज्य सरकार से बात करें, ताकि कुंभ के कार्य समय से पूरे हो सके।

इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री संगठन की ओर से सरकार तथा संगठन की ओर से किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा आदि मौजूद थे।